Women Awareness Hindi website.Solves Family Problems, Women Health, Law Related Issues, Career for Women, Helpline for Women. Please visit our website http://merisakhi.in
Wednesday, March 24, 2010
अब तक सिर्फ 7 फीसदी महिला सांसद पहुंची हैं संसद में
आखिरकार कई सालों के प्रयास और जबरदस्त विरोध के बाद राज्यसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने संबंधी बिल पास हो गया। ऐसी ऐतिहासिक घटना के बीच जहां एक ओर लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में यह विधेयक पेश होने की तैयारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर मौजूद आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि आजादी के बाद से अब तक संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सात प्रतिशत से भी कम रहा है। इस तथ्य का खुलासा आजादी के बाद से अब तक की सभी 15 लोकसभाओं का विश्लेषण करने के बाद हुआ।
लोकसभा की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार पिछले 63 साल में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 8,303 सांसदों में से महिलाओं की संख्या केवल 559 रहीं, जो कि कुल संख्या का 6.8 प्रतिशत है।
READ MORE-
http://merisakhi.in/index.php?option=com_content&view=article&id=146:-7-&catid=32:2010-01-12-04-11-38&Itemid=32
संबंधित खबरों को भी पढ़ें-
संसद में भी महिला हैं ज्यादा सफल
महिला आरक्षण बिल राज्ससभा में हुआ पास
Subscribe to:
Posts (Atom)