
दंपति को अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए आपस में एक-दूसरे को मैं या तुम की बजाय हम कहकर बात करनी चाहिए। ऐसा करना दंपति के अधिक सकारात्मक और भावनात्मक व्यवहार को दर्शाता है। इसके अलावा, आपस में 'हम' शब्द का प्रयोग दंपति के शादीशुदा जिंदगी पर जादुई असर डालता है। इस शब्द के प्रयोग से पति और पत्नी का रिश्ता अधिक मधुर होता है।
देखा गया है कि जो पार्टनर 'हम' शब्द का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें तो फायदा होता ही है साथ ही उनके पार्टनर पर भी इस शब्द का सकारात्मक असर होता है।
READ MORE
http://merisakhi.in/index.php?option=com_content&view=article&id=88:2010-02-05-19-15-14&catid=7:couple&Itemid=7
No comments:
Post a Comment